
संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के अंचलाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। इसका पता लचते ही पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को उनका जांच रेफरल हॉस्पिटल में कराया गया था। उनके रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी से संपर्क में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया। जानकारी मिली है कि अधिकारी ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। बातचीत में सीओ ने बताया कि वे सभी तरह के नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके अलावा गर्म पानी और काढ़े के इस्तेमाल से काफी आराम मिला है। उन्होंने लोगों से इससे सावधानी बरतने का अनुरोध भी किया है। सीओ ने कहा कि इसके संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करे। अंचलाधिकारी कोरोना काल में लगातार क्षेत्र में एक्टिव रहे हैं। इस दौरान वो मास्क पहने बिना किसी को भी नहीं दिखते थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!