डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मूटूर पांडे की अध्यक्षता में पाली रोड में एक शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान सासाराम व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्र के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे। जिनमें प्रवीण दुबे, मुन्ना दुबे, विनोद कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, मिथिला सरन राय, मिथिलेश कुमार, कमल सिन्हा, रंजीत दुबे, मुनमुन पांडे, अजय कुमार, काशीनाथ गुप्ता, रामनाथ राम, अरविंद पांडेय, कमलेश कुमार, संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, मनोज पांडेय, संतोष सिंह, पीबी दुबे, नमो नारायण तिवारी चंद्रिका राम, नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, महेंद्र पांडे, रवि कुमार, अमरनाथ सिंह सहित कई लोग शामिल थे।