डिजिटल टीम, पटना। बिहार की जानी मानी महिला अधिवक्ता छाया मिश्र ने राष्ट्रीय और बिहार राज्य महिला आयोग से राजधानी पटना के निजी हॉस्पिटल और भागलपुर के ही एक दूसरे निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर इन दोनों हॉस्पिटल के मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने आयोग को मंगलवार को ई-मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी के साथ डॉक्टर ने भी छेड़खानी की घटना सामने आई। दरअसल, इस महिला का आरोप था कि पीने का पानी तक नहीं दिया गया। इस महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।महिला ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके मरीज को ऑक्सीजन नहीं दिया गया इस कारण उसकी जान चली गई। इस तरह के आपराधिक कृत्य पर मानवाधिकार संगठनों से कार्रवाई की मांग की गई है।
नेशनल मेडिकल कमीशन को भी किया ई-मेल
उन्होंने भारत सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशन को भी एक पत्र ई-मेल किया है। जिसमें उन्होंने इन मामलों में संलिप्त डॉक्टर्स का निबंधन और लाइसेंस रद्द कर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के संगीन मामलों में तत्काल जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।