गोलू कुमार, दरिहट। रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के अंतर्गत दिन गुरुवार को मझिआंव व टंडवा घाट से निकलने वाले बालू घाट के रास्ते को दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में रास्ते को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 30 अप्रैल से सभी बालू घाटों को बालू की निकासी करना पूर्णतः बंद कर दिया गया है। उक्त बातें थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मझिआंव घाट एवं टंडवा घाट से सूचना प्राप्त हो रही थी कि बालू लदे ट्रैक्टर अवैध रूप से निकासी कर रहे हैं। वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि यदि सभी अवैध कारोबारि अवैध कारोबार करना जल्द बंद करें नहीं तो प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ जेल का हवा खाना निश्चित है। वहीं अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है लेकिन कुछ दबंग अवैध कारोबारियों ने सरकार का निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बालू का निकासी प्रतिदिन कर रहे हैं। वही गांव के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि राजेश कुमार चौधरी दरिहट थाने में जब से पदस्थापित हुए हैं तब से अवैध कारोबारियों के धंधे पर जोरदार चोट पहुंची है। वही कारोबारी रोज मीटिंग कर नई साजिश रचने की तैयारी करते हैं। लेकिन थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी उन अवैध कारोबारियों पर सख्त दिखते नजर आ रहे हैं।