डिजिटल टीम, रांची। झारखंड सरकार ने प्रदेश में 27 मई तक लॉकडाउन लगाया है। इसका काफी पॉजिटिव एफेक्ट देखने को मिल रहा है। यहां पिछले 10 दिनों में कोरोना के काफी कम मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक्टिव केसेज की संख्या में भी कमी आई है। साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या में भी कमी आई है। इसके बावजूद प्रदेश के सीएम लगातार कह रहे हैं कि इस पर पूरी तरह रोकथाम के लिए सभी लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। ट्विटर कर उन्होंने प्रदेश में संक्रमण की दर घटने की जानकारी देते हुए आम लोगों से अपील की थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी हालत में इसे हल्के में लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि एक साल में जब भी हमने इसे हल्के में लिया तो महामारी दुगनी शक्ति के साथ वापस आ रहा है और इसने तबाही भी मचाई है। इसलिए हमे और भी सतर्क रहने की जरुरत है।
सीएम सोरेन ने पांच ट्विट किए और पूरी ताकत के साथ इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए पहले से तैयारी शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक्सपर्ट से राय ली जा रही है। साथ ही जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।
सीएम सोरेन बोले- कुछ दिन और परेशानियां झेल लीजिए
सीएम सोरेन ने प्रदेश में लागू लॉकडाउन के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि लोगों को पाबंदिया बढ़ाने से परेशानी हो रही है। लेकिन आप सभी के स्वास्थ्य के लिए इस तरह के जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने लोगों को होने वाली परेशानियों के लिए खेद भी जताया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की है। इसके अलावा वैक्सीन लगवाने और पूरी तरह सुरक्षित रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लेना है।