जपला संवाददाता (पलामू)। जपला रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार दोपहर को डाउन रेल लाइन से गुजरने वाली मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। इस कारण रेलवे फाटक कई घंटों तक जाम रहा। मिली जानकारी के अनुसार, इस कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी काम सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसके अलावा लोगों को अंडरपास में पानी भरे रहने से आने जाने में समस्या हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास बनाए जाने के बावजूद इसका इस्तेमाल लोग नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने इस समस्या के समाधान की अपील की है।