मेदनीनगर (पलामू). पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देशानुसार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का जिले में पालन करवाने को लेकर कई स्तरों पर अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ एसडीओ द्वारा दुकानों की जांच की जा रही है तो वहीं फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा भी विभिन्न प्रखंडों के दवाई दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को डीटीओ के निर्देश पर परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष पांडेय व ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में मेदिनीनगर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन ई पास जांच अभियान चलाया गया।
सैकड़ो वाहनों का हुआ जांच, दी गई हिदायत
सोमवार को चलाये गये विशेष अभियान में सैकड़ों वाहनों की जांच की गयी।इस दौरान पाया गया कि अधिकांश वाहन चालक ई पास लेकर चल रहें है।इस दौरान परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष पांडे ने सभी वाहन चालकों से बगैर ई पास के वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी। उन्होंने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों से अधिक ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।
नपे बगैर हेलमेट पहने सड़क पर घूम रहे बाइक सवार
अभियान के दौरान ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस ने बगैर हेलमेट के चल रहे कई बाइक सवारों को पकड़ा एवं बतौर जुर्माने उन सभी बाइक सवारों से चार हज़ार रुपये से अधिक की वसूली की गयी। इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी एवं प्रधान सहायक के अलावा मोटरयान निरीक्षक कार्यालय के गुंजन उपस्थित थे।