डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सहायक बड्डी थाना क्षेत्र के मनकी गांव में सोमवार (24 मई) को अजीत कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई थी। गंभीर तौर पर घायल अजीत कुमार की वाराणसी में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। एसपी आशीष भारती ने बताया कि बड्डी ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुड्डू तिवारी उर्फ नीरज तिवारी, धीरज तिवारी और शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया था। एसपी के अनुसार, इस मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त अवध बिहारी तिवारी की बेटी के साथ मृतक के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इसी कारण हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया।