हैदरनगर। डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म खबरचीबंदर पर बिहार के रोहतास जिले की तरफ से नौका संचालन की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसका असर बुधवार को देखने को मिला। रोहतास जिला प्रशासन के अलावा नौहट्टा थाना के प्रभारी पुलिस बल के साथ बांदू नाव घाट पर पहुंचे। जिसके बाद नाविकों को कड़ी चेतावनी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, बांदू और बेलौंजा घाटों पर इस तरह की चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि रोक और प्रशासनिक दबाव के बावजूद अभी भी छुप कर नौका संचालन किया जा रहा है। आपको बता दें कि पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के चार नावघाट हैदरनगर थाना के कबरा, देवरी सोन घाट, बुधुआ व दंगवार के नाविक व नाव संचालक घाट को कई दिनों से बंद कर दिए है। देवरी स्थित सोन नदी घाट के उस पार नौहट्टा थाना के बेलौंजा घाट के नाविक नाव में डीजल पंप के सहारे नाव को चलाकर सजवन, सोनपुरवा गाँव के समीप राहगीरों को छुपेरुस्तम पार कर रहे थे।
इसकी जानकारी मिलने पर हैदरनगर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार पुलिसबल के साथ लगातार नजर बनाए हुए थे। तीन दिनों से वो नाविकों की गतिविधियों को देख रहे थे। लेकिन बिहार की सीमा से आने वाले नाविकों को इसकी जानकारी मिल गई। जिसके बाद वो भाग खड़े हुए। सोन नदी का जलस्तर बुधवार को बढ़ गया है। इस कारण फिलहाल आने जाने वाले लोग नदी को पैदल नहीं पार कर सकते हैं। हैदरनगर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि झारखंड के कबरा, देवरी आदि घाटों पर अगर नाव चलाने की सूचना मिली तो उनके विरुद्ध निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।