मेदिनीनगर (पलामू)। सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के आलोक में तरहंसी प्रखंड के धूमा गांव के रहने वाले विश्वनाथ भुइंया को बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने तत्काल 20 किलोग्राम चावल 10 किलोग्राम गेंहूं, 5 किलो आलू व 500 ग्राम सरसों का तेल दिया गया है। इसके साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। वहीं अधिकारियों ने विश्वनाथ भुइयां को गांव में ही मनरेगा योजना में काम दिलवाने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलवाया जाएगा।
जानिए क्या था मामला
दरअसल मंगलवार सुबह ट्विटर के जरिए राहुल कुमार दुबे नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को तरहंसी के धूमा निवासी विश्वनाथ भुइयां के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने से संबंधित शिकायत की। उन्होंने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विश्वनाथ भुइयां के परिवार को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है साथ ही राशन कार्ड से नाम कट जाने के वजह से इनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।उन्होंने मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मामला संज्ञान में आते ही उपायुक्त पलामू को विश्वनाथ भुइयां के परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने व जरूरी सभी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया।
सीएम के निर्देश का दिखा असर, सक्रिय हुए अधिकारी
ट्विटर पर विश्वनाथ भुइयां को आवश्यक मदद पहुंचाने संबंधित मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन रेस हो गया।उपायुक्त शशि रंजन ने तरहंसी बीडीओ को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया जिसके पश्चात तरहंसी बीडीओ ने संबंधित स्वयंसेवक,राशन डीलर व पंचायत समिति सदस्य के माध्यम से विश्वनाथ भुइयां का घर पहुंच कर राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान बीडीओ को जानकारी मिली कि ग्रीन राशन कार्ड हेतु इन्होंने आवेदन दे रखा है इसपर बीडीओ ने संबंधित को तत्काल ग्रीन राशन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।
वहीं विश्वनाथ भुइयां को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध करवाने को लेकर बीडीओ ने रोजगार सेवक को निर्देशत किया जिसके बाद ऑन स्पॉट विश्वनाथ भुइयां का आधार कार्ड,बैंक खाता संबंधित दस्तावेज लिए गये एवं डिमांड खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। इस तरह मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा विश्वनाथ भुइयां को एक घंटे के भीतर मदद पहुंचायी गयी।