डिजिटल टीम, रांची। झारखंड के रांची के जिले के बुंड़ू-तमाड़ प्रखंड में हाराडीह नदी पर बना पुल गुरुवार (27 मई) की दोपहर ध्वस्त हो इसका निर्माण मात्र तीन साल पहले हुआ था। यास तूफान के कारण पिछले 24 घंटे से ज्यादा वक्ता से बारिश हो रही है। इसी क्रम में पुल गिर पड़ा। बुंडू इलाके के प्रसिद्ध हाराडीह मंदिर के पास यह पुल स्थित है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इसका सही तरीके से उद्घाटन भी नहीं हुआ था। लोग इसके निर्माण कार्य में भी धांधली का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा पुल के नीचे से अवैध बालू खनन की भी बात सामने आ रही है। लोकल न्यूज वेबसाइट न्यूजविंग की एक खबर के अनुसार, लगातार दो दिन बारिश होने के चलते नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है और इसी बीच अब पुल ध्वस्त हो गया। लेकिन इसके बावजूद इसपर आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। इस खबर को लिखे जाने तक घटना के संबंध में किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।