हैदरनगर संवाददाता। हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन वैसे युवक बिना वैक्सीन के लौट रहे हैं जिन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान समय सीमा निर्धारित किया गया है। गुरुवार को कुछ युवकों का वैक्सीन लेने का समय निर्धारित था किंतु 10 लोगों का बहाना बनाकर हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन देने से इनकार कर दिया। घंटों इंतजार के बाद कई युवक बिना वैक्सीन लिए ही हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अपना घर लौटना पड़ा। इस संबंध में दंत चिकित्सक डॉ उज्जवल अग्रवाल, पीयूष पांडेय, शम्भु सोनी आदि युवकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में उनके वैक्सीन लेने का समय शाम चार बजे निर्धारित किया गया था। लेकिन 3 बजे से 4।30 बजे तक वैक्सीन लेने के इंतज़ार के बाद भी स्वास्थ्य कर्मी यह बहाना बना लिया। हेल्थ वर्कर ने 19 लोगों के पहुंचने के बाद ही वैक्सीन का डोज खोलने की बात कही। इस कारण ये सभी अपने घरों को लौटने को मजबूर हुए।
युवाओं ने इस मामले की शिकायत पलामू के उपायुप्त और सीएस को ट्वीट कर की। कबरा रानिदेवा, पंसा, परता आदि गांव के कई युवकों ने कहा कि हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की विधि व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ0 अशोक कुमार के अलावा उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी भी बेलगाम है। जिनके विरुद्ध अब युवावर्ग आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही अनुमंडल व जिला प्रशासन की होगी।