
पश्चिम सिंहभूम (जमशेदपुर)। भारत के कर्मठ ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के 7 साल प्रधानमंत्री के रूप में सफलतापूर्वक पूरा होने पर भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में इस कार्यकाल को मना रही है। इस कार्यक्रम के तहत आज उलीडीह मंडल में मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान जी के नेतृत्व में दस अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम किया गया। अमरेन्द्र पासवान ने बताया कि कालिंदी बस्ती में संजीत शर्मा के द्वारा सुखा राशन का वितरण, बिरसा रोड में जीतू गुप्ता के द्वारा, पारडीह में गणेश दास के द्वारा, समता नगर में संदीप शर्मा के द्वारा मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया गया। वहीं हिल व्यू कॉलोनी में मधु सिन्हा जी के द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया गया। मंगल कॉलोनी में रविंदर कौर जी के द्वारा वैक्सीनेशन से संबंधित जागरूकता अभियान चला गया। रामकृष्ण कॉलोनी में भारतीय केसरी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। महावीर कॉलोनी एवम जे,के सोसाइटी में संजय सिंह के द्वारा टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। डिमना बस्ती में शंकर बनर्जी ने काढ़ा और कुमरूम में अमूल्यो महतो ने खाद्य सामग्री वितरण किया। उपरोक्त सभी कार्यक्रम में संयोजक के रूप में मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान , महामंत्री राकेश सिंह लोधी , बच्चू मुखर्जी और देवकी साहू सम्मिलित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!