गढ़वा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिशन आरोग्य का शुरूआत शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड के रंका पंचायत के कुड़ी व कमता गांव से किया गया। हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान दो टोली के द्वारा विभिन्न गांव के 324 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। मिशन आरोग्य अभियान आज से 10 जून तक पूरे जिले में चलेगी। हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान अभाविप के कार्यकर्ता लोगों की थर्मल सस्क्रीनिंग, ऑक्सीमेटर से उनका आक्सीजन लेवल मापना, मास्क व सैनिटाइजर वितरण एवं विटामिन का दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू विभाग प्रमुख डॉ सत्यदेव पांडेय ने किया।
संबोधित करते हुए डॉ सत्यदेव पांडेय ने कहा कि आज जो महामारी में विपरीत परिस्थिति पैदा हुई है, उसको मात देने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संकल्पबद्ध हैं। हमारा देश हमेशा से विषम परिस्थितियों में भी एक उदाहरण पेश करता रहा है। उन्होंने कहा की जब भी समाज में विपदा आयी है तो छात्र शक्ति के माध्यम से समाज के बीच विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं। आरोग्य मिशन रक्षक से हम अपनों के बीच पहुंच रहे हैं। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरुकता मिशन आरोग्य रक्षक 4 से 10 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों व गांवो में चलाया जाना है जो आज से प्रारम्भ हुआ है।
विभाग संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि मिशन आरोग्य के तहत पूरे जिले में 12 टोली में 60 कार्यकर्ता 100 गांव एवं बस्ती में दस हज़ार से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग करेंगे एवं उनको विटामिन की दवा वितरित करेंगे। मिशन आरोग्य रक्षक के माध्यम से जिले के भीतर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। नगर मंत्री श्रीकांत सोनी ने कहा कि मिशन आरोग्य का उद्देश्य स्वास्थ्य गढ़वा की संकल्पना के प्रति हमारी जवाबदेही और समाज के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो, इस हेतु जनजागरण और हेल्थ स्क्रीनिंग किया जा रहा है। हेल्थ स्क्रीनिंग में जिला संयोजक मंजूल शुक्ल, शशांक कुमार, सुभेन्द्रू कुमार, सुभम तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।