गुलमर्ग, 16 जनवरी(हि.स.)। गुलमर्ग के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने शुक्रवार को क्षेत्र में बर्फबारी और बर्फीले हालात के पूर्वानुमान के मद्देनजर तांगमर्ग-गुलमर्ग सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों के लिए एंटी-स्किड चेन के अनिवार्य उपयोग को अनिवार्य करते हुए एक सलाह जारी की।
आदेश के अनुसार तंगमर्ग-गुलमर्ग सेक्टर में बर्फबारी की आशंका है जिससे सड़क फिसलन भरी हो सकती है और वाहन यातायात के लिए असुरक्षित हो सकती है। सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात के सुचारू नियमन के हित में अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि इस मार्ग पर चलने वाले सभी वाहनों को बर्फबारी और बर्फीली परिस्थितियों के दौरान एंटी-स्किड चेन का उपयोग करना चाहिए।आदेश में आगे कहा गया है कि अगले आदेश तक तंगमर्ग-गुलमर्ग सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।
निर्देश का कोई भी उल्लंघन कानून के तहत सख्त कार्रवाई को आमंत्रित करेगा।
एसडीएम ने उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) तंगमार्ग और तहसीलदार तंगमार्ग को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और प्रभावी यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है।
इसमें कहा गया है कि मौसम और सड़क की स्थिति में सुधार होने पर यह सलाह अगले आदेश तक लागू रहेगी।
इस बीच, प्रशासन ने इस अवधि के दौरान सार्वजनिक सहायता के लिए गुलमर्ग और तंगमर्ग में नामित अधिकारियों के संपर्क विवरण भी जारी किए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि निवासियों और यात्रियों को मार्ग पर यात्रा करते समय सतर्क रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
