पूर्वी सिंहभूम, 16 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी भवन में चल रहे निर्माण और अन्य तैयारियों की समीक्षा की और 25 फरवरी से लाइब्रेरी का संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर उप नगर आयुक्त, जेएनएसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने लाइब्रेरी परिसर में छात्र और पाठकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, बेंच–डेस्क की उपलब्धता, पर्याप्त पठन सामग्री, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और अन्य आधारभूत सुविधाओं को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीएम लाइब्रेरी विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा और आम पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित की जाए, ताकि यहां अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उप नगर आयुक्त, जेएनएसी को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी के संचालन से संबंधित सभी जरूरी तैयारियां तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं, ताकि आमजन को जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि लाइब्रेरी का संचालन सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से किया जाए और इसके लिए पहले से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
