डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पूरे डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध खनन की अनुमति नहीं मिलने जा रही है। एसडीओ और एसडीपीओ डेहरी की मौजूदगी में सोमवार को हुई इस बैठक में अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस काम में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं गया। अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी द्वारा अनुमंडल सभागार में औचक छापामारी दल एवं गश्ती दल दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया था| इस दौरान सभी को अपने अपने क्षेत्र में सघन छापामारी करते हुए बालू के उठाव एवं परिवहन पर सख्त निगरानी करने का निदेश दिया गया| लापरवाही पाए जाने पर सख्त कारवाई की चेतावनी दिया गया| मीटिंग के बाद SDO डिहरी, sdpo डिहरी अनुमंडल क्षेत्र के कई बालू घाटो का औचक जाच किया गया! जांच के क्रम में हूरका घाट से एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है!