नगांव (असम), 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री के कलियाबोर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष मार्ग निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जिला आयुक्त और एसएसपी ने आम जनता तथा वाहन चालकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए।
निर्देशों के अनुसार, शोणितपुर से गुवाहाटी की ओर जाने वाले सभी वाहन चुलुंग और नलतली राज्य मार्ग से होकर संचालित होंगे। वहीं, शोणितपुर से जोरहाट की दिशा में जाने वाले वाहनों को चुलुंग से शिलघाट होते हुए जखलाबंधा और कुंवरीटोल मार्ग का उपयोग करने की अनुमति दी गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन सामान्य यातायात के लिए चुलुंग-कलियाबोर त्रि-मार्ग (तीनिआली) की ओर आने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और यातायात निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री की सभा में आने वाले वाहनों के लिए कुल आठ पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। इनमें सभा स्थल के पश्चिम और दक्षिण दिशा में चार-चार पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जबकि वीआईपी वाहनों के लिए एक अलग पार्किंग स्थल रहेगा। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
