डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास पुलिस ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 89 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 177 लीटर देशी शराब और 42 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. रोहतास एसपी के अनुसार, एक जुन से सात जुन की अवधि में 6 मोटरसाइकिल, पांच बालू लदे ट्रक, 15 ट्रैक्टर के अलावा गिट्टी लगा एक ट्रैक्टर, एक पोकलेन भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि दो बंदूक, दो देशी कट्टा, 45 पीस खोखा के अलावा 15 पीस कारतुस, सात मोबाइल, 81 हजार रुपए नगद राशि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद की गई है. इसके अलावा 475 वाहनों से 3,67,000 रुपए की राशि बतौर जुर्माना वसूला गया है. एसपी ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 37,500 रुपए की राशि वसूली गई है.
सोमवार को चार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, देशी औऱ विदेशी शराब बरामद
रोहतास पुलिस अपराधियों, शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गय़ा. इसके साथ ही अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल, एक तसला, 24 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया है. एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 41 वाहनों से 31500 रुपए की राशि बतौर जुर्माना वसूल गया है. इसके अलावा मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 87 लोगों से 4350 रुपए की राशि वसूली गई है.