रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में स्लीपर बसों की विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान उप परिवहन आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल हरविंश पंडित, मोटरयान निरीक्षक विमल किशोर सिंह और जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बसों की गहन जांच की। अभियान के दौरान कुल 21 स्लीपर बसों की जांच की गई, जिनमें निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने पर संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया। मौके पर सभी चालकों और सहायकों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया।
जांच के बाद वाहन मालिकों के साथ बैठक कर सीआईआरटी के दिशा-निर्देशों का समयबद्ध पालन सुनिश्चित करने की बात कही गई। वाहन स्वामियों ने जरूरी सुधार करने का आश्वासन दिया गया। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान की सिफारिशों, सीएमवीआर 1989 के प्रावधानों, बसों की फिटनेस और फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम के अनुपालन पर विशेष जोर दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar
