हैदरनगर. हैदरनगर प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव की अध्यक्षता में प्रखण्ड कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सप्ताह के तीन दिन चलने वाले कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि शुक्रवार, शनिवार व रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी बारी से ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर उनके सुविधा के अनुसार कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि निश्चित वैक्सीन केंद्र के अलावा अधिक संख्या को देखते हुए ग्रामीणों के मांग पर उन्हें सुविधा उसी स्थान पर पहुँचकर वैक्सीन देने की व्यवस्था टास्क फोर्स करेगा। बैठक में बीडीओ राहुल देव के अलावा अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज, आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार,बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, कॉर्डिनेटर सह पंचायत सचिव गिरवर उराँव को इस कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूक करने का निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा द्वारा पूर्व से भी इस तीन दिवसीय अभियान को सफल बनाने के लिए पुरुष से अधिक महिलाओं के बीच उपस्थित होकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जिससे कोरोना वैक्सीन का टीका लेने के लिए महिला भी काफी उत्सुक दिख रही हैं। टास्क फोर्स की बैठक में हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अनुपस्थित रहे।