प्रमंडलीय मुख्यालय से ऑनलाइन जुड़े थे आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी
मेदिनीनगर। पलामू प्रमंडलवासियों के लिए आज का दिन एतिहासिक रहा। कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर प्रमंडल के लातेहार जिले में 12 बेडेड वेंटीलेटर युक्त आईसीयू वार्ड एवं MOSS प्लांट तथा जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन पाइपलाइन युक्त 60 बेडेड कोविड केयर सेंटर का आज ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता भी थे। उद्घाटन राजधानी रांची के मुख्यमंत्री सचिवालय से ऑनलाइन किया गया। लातेहार जिले में आयोजित उद्घाटन समारोह में पलामू आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी प्रमंडलीय मुख्यालय से ऑनलाइन जुड़े थे।
आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने उद्घाटन को लेकर लातेहार उपायुक्त श्री अबु इमरान सहित उनकी पूरी प्रशासनिक टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इन आधुनिक संसाधनों का उपयोग भविष्य में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि लातेहार जिले में इस अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा की शुरूआत से आमजनों को सुलभ तरीके से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसका लाभ न केवल लातेहार वासियों को मिलेगा। बल्कि पलामू प्रमंडल के दो अन्य जिले गढ़वा एवं पलामू के लोगों को भी मिलेगा। कोविड संक्रमित व्यक्तियों का इलाज और सुलभ होगा। साथ ही डालटनगंज-रांची के एनएच एवं अन्य सहायक सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज करने में सहूलियत होगी। त्वरित इलाज से जान-माल की हानि भी नहीं होगी।
उद्घाटन समारोह में चतरा सांसद सुनील सिंह ऑनलाइन जुड़े थे। वहीं कार्यक्रम में लातेहार विधायक माननीय बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक माननीय रामंचद्र सिंह, उपायुक्त लातेहार श्री अबु इमरान उपस्थित थे। उपायुक्त ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आधुनिक सुविधाओं के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसकी उपयोगिता का वर्णन किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन लातेहार सिविल सर्जन डॉ। संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया।