स्कूली बच्चों के घर तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने का विशेष अभियान
गढ़वा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों तथा जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों को निर्देशित किया है कि 11 जून शुक्रवार को सभी विद्यालय छात्र छात्राओं के घर तक पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने हेतु विशेष अभियान चलाएंगे। बताया कि उक्त पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्यक्रम 1 जून से ही जिले में चल रहा है, किंतु अब तक संतोषजनक प्रगति नहीं है। बताया कि बुधवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान विभागीय सचिव ने भी गढ़वा सहित कई जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उसी क्रम में गढ़वा जिले में 11 जून को ‘पाठ्य पुस्तक वितरण दिवस’ मनाया जा रहा है। इस दिन शिक्षक छात्रों के घर जाकर उन्हें पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाएंगे। पाठ्य पुस्तक वितरण के बाद जिले के सभी स्कूल ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर एमआईएस प्रविष्टियां करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर भी बैठक की गई तथा मॉनिटरिंग हेतु कार्य विभाजन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।