संवाददाता, दाऊदनर। कोरोना संक्रमण के कारण डॉक्टर का अभाव झेल रहे दाऊदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला डॉक्टर पदस्थापित हुई है। डॉ कीर्ति यति ने यहां योगदान किया है। उन्होंने ओपीडी में सोमवार को मरीजों को देखा। बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार को ही हॉस्पिटल में योगदान कर दिया था। इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक मरीजों का इलाज किया। मीडिया से बातचीत के दौरान नव पदस्थापित महिला डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने रोहतास जिले के जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता डेहरी के प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक हैं। जो पूर्व में कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में पदस्थापित रहे हैं।