डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। यह बरामदगी जिले के कोचस थाना क्षेत्र से हुई है। एसपी आशीष भारती ने कोचस थाने में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दूसरे राज्य से विदेशी शराब लाकर बिक्री करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। विशेष दल ने गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान लगाया। ममरेजपुर ग्रामीण सड़क पर संदिग्ध दस चक्का ट्रक को रोककर तलाशी की गई। इस दौरान पटना सिटी के मनजीत सिंह, पटना जिले खाजकला के रहने वाले वाले राजेंद्र प्रसाद, के अलावा राजस्थआन के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद और मुकेश कुमार गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि ट्रक संख्या यूपी 24एन 0346 से 919 कार्टुन से 180 एमएल की करीब 44 हजार बोलतें बरामद की गई है। इसके अलावा डीएल 7 सीसी 0346 से 180 एमएल की 240 बोलतें बरामद की गई है। पुलिस ने करीब 7983 लीटर शराब बरामद किया है। एसपी ने बताया कि िइस दौरान करीब 2 लाख रुपए नगदी भी बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस धंधे में संलिप्त शराब माफियाओं का नाम उजागर किया है। पुलिस ने इस आधार पर करगहर थाने के जिभियारगभे गांव से अवधेश यादव को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में कोचस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
आम लोगों से एसपी ने की ये अपील
रोहतास एसपी ने कहा है कि जिले में पूर्ण शराबबंदी सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना आम लोग पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं। एसपी ने कहा कि जानकारी मिलने पर संबंधित व्यक्ति का नाम गोपनीय रखते हुए त्वरीत कार्रवाई की जाएगी।