डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन काफी धूमधाम से डेहरी अनुमंडल क्षेत्रों में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस दौरान डेहरी के गांधी नगर में आरजेडी के दिग्गज नेता रामनाथ सिंह उर्फ शिवनाथ यादव ने गरीब सम्मान समारोह के दौरान गरीबों को भोजन कराया। इसके साथ ही अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आरजेडी नेता रामनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति के बदौलत ही दलित, पिछड़ा और वंचित वर्ग आज राजनीतिक औऱ सामाजिक तौर पर उत्थान हो सका। राजनीतिक तौर पर हाशिए पर रहने वाले वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल लालू ने ही की। इस दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष नथुनी पासवान ने कहा कि बिहार के लालू प्रसाद दूसरे अंबेडकर रहे। जिसने पिछड़े समाज को राजनीतिक स्थान दिलवाया। जबकि दलितों को मान सम्मान दिलाने का काम किया। इस दौरान में राजद के जिला महासचिव नंदकेश्वर सिंह यादव उर्फ मुखिया जी, समाजिक कार्यकर्ता सह यदुवंशी सेना के संरक्षक नंद यादव, राजद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनिष कुमार सिन्हा, युवा राजद नगर अध्यक्ष संजय यादव उर्फ नेता जी, समाजिक कार्यकर्ता अक्षय यादव, श्याम राज यादव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज को सत्ता के दम से दुनिया तक पहुंचाने वाले लालू के कारण ही आज समाज का वंचित वर्ग राजनीतिक तौर पर सशक्त हुआ है।
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने भी मनाया लालू का जन्मदिन
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही देश के सर्वोपरि नेता हैं गरीबों के मसीहा हैं ,उक्त बातें स्थानीय पाली रोड स्थित नागा पद में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र पाल ने अपने आवास पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने के उपरांत उन्होंने कहा कि आज लालू यादव का ही देन है दलित अल्पसंख्यक पिछड़ा अति पिछड़ा लोगों को विधायिका और कार्यपालिका में स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू यादव ने गरीबों को बोलने एवं अपने अधिकार पाने की शक्ति दी। राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हुए गरीबों के बीच भोजन भी वितरित किया।
इस मौके पर राजद के जिला महासचिव नंदकिशोर सिंह यादव उर्फ मुखिया जी राजद नेता सह यदुवंशी सेना के संरक्षक नंद यादव सहित कई उपस्थित थे।