भुवनेश्वर, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने ओडिशा के गंजाम जिले से जुड़े अवैध रेत खनन रैकेट की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब यह जांच आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, बिहार सहित ओडिशा के विभिन्न हिस्सों तक फैल चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, यह अवैध रेत खनन का नेटवर्क कई वर्षों से सक्रिय है और इसका कथित सरगना कृपासिंधु मुदुली बताया जा रहा है। ईडी फिलहाल मुदुली से जुड़े वित्तीय और संचालन तंत्र की गहराई से जांच कर रही है, जिसे अंतरराज्यीय स्तर पर फैलाया गया है।
इसी क्रम में ईडी ने गंजाम जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। हाल ही में बीजेडी नेता हृषिकेश पाढी के आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में अघोषित नकदी और अवैध वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
एक अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाई में ईडी ने छापे के दौरान तस्करी की गई देशी शराब की बड़ी खेप भी जब्त की है। अधिकारियों का मानना है कि यह शराब तस्करी गिरोह की अवैध गतिविधियों से जुड़ी हुई है।
ईडी की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई की संभावना है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो
