गढ़वा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा व जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार ने सहिजना मोहल्ला के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने नाली, सड़क व साफ- सफाई की जानकारी ली। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने कहा कि सड़क पर कचारा का अंबार लग जाता है, जिस कारण हमलोगों को चलने में काफी परेशानी होती है। जबकि नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है उससे भी ज्यादा परेशानी हाेती है। मोहल्ले के लोगों की बात सुनने के बाद जितेंद्र सिन्हा ने कहा कि मोहल्ले की समस्या को देखते हुए उसका निदान किया जाएगा। ताकि मोहल्ले के लोगों को किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि नदी किनारे अवस्थित पंप हाउस के डीप बोर से निकला हुआ समरसेबुल शीघ्र डाला जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त कुआं की मरम्मत की जाए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुआं के मुंडेर को ऊंचा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीप बोर चालू होने से पीएचईडी को प्रतिदिन शहरी जलापूर्ति में सहायता मिलेगी। इस मौके पर सिद्धि उपाध्याय, ब्रजेश उपाध्याय, अजय सिंह, कामख्या सिंह, देवेंद्र उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित थे।