गढ़वा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के घरों तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के लिए शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। सुबह 6 बजे से ही शिक्षक शिक्षिकाओं तथा ग्राम शिक्षा समितियों के सदस्यों के बीच उत्साह का माहौल रहा। कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसलिए या तो डोर टू डोर बच्चों तक पुस्तकें पहुंचाई गई या फिर गांव के ही किसी सार्वजनिक स्थान पर उचित भौतिक दूरी का अनुपालन करते हुए बहुत ही कम संख्या में बच्चों को एकत्रित कर पुस्तकें उपलब्ध करवायीं गयीं।
संजय कुमार ने खुद भी दुबेमरठिया तथा बरवाही गांव के कई बच्चों को उनके घर पहुंच कर पुस्तकें प्रदान कीं। इस दौरान संजय कुमार के साथ एडीपीओ राकेश पांडे, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा श्री अशर्फी राम, अरविंद कुमार चौबे, दिलीप कुमार चौबे, प्रणव झा, जग प्रताप सिंह, अशोक दुबे, अयाज अंसारी, अजय दुबे आदि मौजूद रहे।
संजय कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार कई प्रखंडों में बारिश होने के बावजूद भी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अन्य कर्मी पुस्तकें पहुंचाने के काम में लगे रहे और मुहिम किसी तरह कमजोर नहीं पड़ी। बताया कि इस एक दिवसीय विशेष मुहिम के चलते पूरे जिले के लक्ष्यित छात्र छात्राओं की कुल संख्या का एक तिहाई से अधिक वितरण एक दिन में पूरा कर लिया गया। इसको लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग की जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक की पूरी टीम की सराहना की।