मेदिनीनगर (पलामू)। उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में जून सप्ताहांत के तहत चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन एवं समस्याओं के अनुश्रवण तथा निवारण हेतु वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है। जिसके तहत अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह नीलाम्बर- पितांबरपुर,डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो को पाटन,सदर एसडीओ राजेश कुमार साह को मेदनीनगर, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को छतरपुर एवं नौडीहा बाजार,हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को हुसैनाबाद एवं हैदरनगर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश को विश्रामपुर जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी ओझा को पांडू, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह को चैनपुर एवं रामगढ़, स्थापना उप समाहर्ता निशा तिर्की को उंटारी रोड, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष को मोहम्मदगंज, कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार तिवारी को हरिहरगंज, कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया को पिपरा, कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार को मनातू एवं तरहँसी, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान को नावा बाजार प्रखंड की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार को सतबरवा, उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा को पड़वा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पांकी प्रखंड का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
उपायुक्त श्री रंजन ने सभी वरीय पदाधिकारियों को उनके संबंधित प्रखंड के सभी चार पंचायतों में भ्रमण कर टीकाकरण कार्य की जांच करने एवं योजनाबद्ध तरीके से पूरी सक्रियता के साथ छुटे हुए व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा करने की भी बात कही है।