हुगली, 18 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के सिंगूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से ठीक पहले रविवार काे सभा स्थल स्थित हेलीपैड के बगल की खाली जमीन में अचानक आग लग गई। इसी हेलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर के उतरने की योजना थी।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। फिलहाल, इससे किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि कुछ देर के लिए माैके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
वहीं, भाजपा ने इस घटना को साजिश करार दिया है। पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री की सभा से पहले जानबूझकर आग लगाई गई। इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस की साजिश है।
आग लगने के कारणों को लेकर प्रशासन या दमकल विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
