हैदरनगर. हैदरनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सड़ेया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को वर्ग 6 से 8 के छात्र छात्राओं के बीच घर घर जाकर पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार पुस्तक वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कुल 595 बच्चे नामांकित है जिसमे 557 पुस्तकें विभाग ने उपलब्ध कराई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वे घर पर ही पुस्तक छात्रों के बीच दिया जा रहा है। इसके साथ साथ शिक्षकों ने अभिभावकों भी कोरोना की टीका लेने के लिये जागरूक किया। शिक्षकों ने पुस्तक वितरण के समय मौजूद अभिभावकों को कहा कि हम सभी शिक्षक ने कोरोना का टिका ले लिया है आप भी कोरोना वैक्सीन का टीका लेकर खुद को सुरक्षित रखे व परिवार को भी सुरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि जहाँ तक संभव है वहां बच्चों को ऑन लाइन के माध्यम से स्कूल के शिक्षक पढ़ा रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक विश्वनाथ कुमार रवि ,दीपू रवि, अजय कुमार सिंह, महेंद्र मेहता, रविन्द्र मेहता आदि शामिल थे।