पूरे बाजार क्षेत्र में भ्रमण कल दुकानों को किसी भी हाल में नहीं खोलने की हिदायत दी
मेदिनीनगर (पलामू). राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आज शाम चार बजे से सोमवार सुबह छः बजे तक दवा दुकानों/ स्वास्थ्य जांच केंद्र/ क्लिनिक/ अस्पताल/ पेट्रोल पंप/ एलपीजी आउटलेट/ सीएनजी आउटलेट/ होम डिलीवरी करने वाले रेस्तरां/ नेशनल या स्टेट हाइवे पर मौजूद ढाबा/ कोल्ड स्टोरेज/ वेयर हाउस/ अनलोडिंग गुड्स को छोड़कर अन्य सभी तरह के प्रतिष्ठानों अथवा गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है।इसी निर्देश को डाल्टेनगंज शहर में दृढ़ता से पालन कराने के उद्देश्य से शनिवार दोपहर 3 बजे से लगातार सदर एसडीओ राजेश कुमार शाह अपने वाहन में लगे लाउड स्पीकर के ज़रिए लोगों से उक्त सभी निर्देशों का अनुपालन करने की अपील कर रहें है।वे सब्ज़ी दुकानदारों,ठेला व अन्य दुकानदारों से रविवार को किसी भी परिस्थिति में प्रतिष्ठान न खोलने की हिदायत दी, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।
”कोरोना का चेन तोड़ने में मिल का पत्थर साबित होगा यह लॉक डाउन”
एसडीओ श्री शाह अपने वाहन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों के बीच लॉकडाउन के फायदे के विषय पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लॉक डाउन आपके बेहतरी के लिए लगाया गया है ताकि कोरोना के चेन तोड़ा जा सके।उन्होंने सभी लोगों से अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का परिचय देते हुए घरों में ही रहने की अपील की।उन्होंने दुकानदारों से सोमवार सुबह छः बजे तक फल, सब्जी, राशन सामग्री, मिठाई, भोजन सामग्रियों की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने की अपील की। उन्होंने पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से हमेशा मास्क पहन कर ही व्यवसाय करने की बात कही।