रायपुर 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज सोमवार को कोरबा में 3.20 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंत्री देवांगन चारपारा कोहड़िया कोरबा से दोपहर 2 बजे रवाना होकर 2.15 बजे वार्ड क्रमांक-30 अंतर्गत मानिकपुर पहुंचेंगे और वहां पंडित रविशंकर नगर जोन अंतर्गत 08 शासकीय स्कूलों में 36 लाख रुपयेकी लागत के किचन शेड का निर्माण करेंगे। श्री देवांगन उक्त जोन अंतर्गत 12 शासकीय स्कूलों में 60 लाख रुपये की लागत राशि से शौचालय निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 33 मानिकपुर में 25 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 26 अंतर्गत दादर मेन रोड से कृष्णा नगर तक 15 लाख रुपयेकी राशि से सड़क निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमांक- 34 अंतर्गत दादर रोड से मानिकपुर मुक्तिधाम तक एक करोड़ 84 लाख रुपये की लागत राशि से कल्वर्ट एवं नाला निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
