हैदरनगर. हैदरनगर प्रखण्ड के पश्चिम पंचायत के 128 वैसे लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित किया गया है जो अत्यंत गरीब भूमिहीन व बेघर है। इस संबंध में पश्चिमी पंचायत के उपमुखिया हक रजा खां ने बताया कि प्रखण्ड से जिओ टैगिंग कर वैसे 128 लाभुकों को आवास योजना सर वंचित किया गया है जो अत्यंत गरीब है। उन्होंने कहा कि हैदरनगर प्रखण्ड कार्यालय से सभी लाभुकों को सूची जिला को भेज गया था। इसके बावजूद जिओ टैगिंग में किसी को पांच एकड़ जमीन तप किसी दूसरे का पक्का का मकान दिखाकर वंचित किया गया है जो जांच का विषय है। उपमुखिया ने कहा कि सरयू चौधरी, इंदु देवी, प्रतिमा देवी, उषा देवी, दिलबहार खान, चिंता देवी, छोटी देवी, मीना देवी, नसीर अंसारी, मनउवर अंसारी, शर्मा खातून, सुनीता देवी सहित पूरे पष्चिम पंचायत के 128 वैसे लोग हैं जिन्हें आवास योजना का हर हाल में लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में बैठे बाबू पैसे के लालच में गरीबों का दोहन करने में जुटे हैं। उन्होंने इस संबंध में पलामू उपायुक्त व झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ट्वीट कर इस बाबत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर में कहा है कि 128 लाभुकों की जांच कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाए जिससे गरीब बेघर न हो।