वाराणसी, 19 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में कैंट क्षेत्र से विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने पिता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव हरीश जी की 11 वीं पुण्यतिथि को ‘अपना घर आश्रम’ में अशक्त और वृद्धजनों को एक समय का सामूहिक भोजन आयोजन कर मनाया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पूज्य पिताश्री को जिस काम को करने में अत्यधिक सुख का अनुभव होता था, वह था समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और जरूरतमंद लोगों के लिए अन्न, वस्त्र तथा भोजन आदि का प्रबंध करना। पिताजी आजीवन नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे। वंचित और गरीबों को सप्रेम भोजन कराना और उनके साथ भोजन करना उनके स्वभाव में सम्मिलित था।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शरद
