डिजिटल टीम, पटना। पटना से बड़ी खबर आ रही है। मोदी कैबिनेट में हिस्सेदारी की बात के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज फिर इस मसले पर बयान दिया है। एक दिन पहले दिए बयान पर वो कायम हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और इस मामले में उन्होंने जो बयान दिया था उसमें किसी भी तरह का कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम माझी की नाराजगी पर भी अपनी राय रखी। सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलने वाले सरकार के बारे में किसी को भी कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी आश्वस्त रहिए जनता ने पांच साल तक सरकार चलाने के लिए जनता को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि बेफिक्र रहिए सरकार अपना टर्म पूरा करेगी। इस दौरान उन्होंने आरजेडी नेतृत्व पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 साल से बालू फांकने वाले के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है।