डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अनिकेरा फाउंडेशन ने डेहरी अनुमंडल हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस एक्सरे मशीन के माध्यम से शरीर के सभी अंगों का एक्सरे हो सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए मरीजों को किसी भी तरह का शुक्ल नहीं देना होगा। बताया जा रहा है कि दांत को छोड़कर सभी अंगों का एक्सरे हो सकता है। पीपीई मोड में बिहार सरकार ने इसे शुरू किया है। अब 24 घंटे तक इस सुविधा का मरीज लाभ उठा सकेंगे। संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यहां पर प्रशिक्षित टेक्नीशनियन और एपरन किड्स मास्क के अलावा पूरी सतर्कता के साथ एक्सरे किया जाता है। इस सुविधा के उपलब्ध होने के बाद गरीब लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही प्राइवेट संस्थान में एक्सरे कराने से होने वाले आर्थिक शोषण से बचा जा सकेगा।