हुसैनाबाद(पलामू). सम्पूर्ण लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचना ब्यवसायी को महंगा पड़ा।हुसैनाबाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह शनिवार को देर शाम गश्ती दल के साथ शहर में निकले थे, इस दौरान देखा कि शहर के नहर मोड़ पर एक छड़ सीमेंट ब्यवसायी ऋषि कुमार दुकान खोलकर समान बेच रहा था।वह पुलिस को देखकर सड़क पर आ गया और लॉकडाउन की बात कहकर बदतमीजी करने लगा।इस बीच सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने ऋषि कुमार को समझाने का प्रयास किया।लेकिन बहस के दौरान बात बढ़ गई और ऋषि कुमार उलझ गया।इस बीच वह शैलेन्द्र कुमार सिंह की वर्दी को पकड़ते हुए गर्दन में हाथ लगा दी। दोनों को उलझे हुए देखकर गश्ती दल के पुलिस एवं अगल-बगल के लोग आए तो अलग किया।उसके बाद पुलिसवालों ने उसकी जमकर पिटायी की और हुसैनाबाद अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया आज उसे जेल भी भेज दिया।