गढ़वा : कांग्रेस विधायक सह कोविड-19 महामारी के गढ़वा जिला प्रभारी बंधु तिर्की रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल और इंडोर स्टेडियम स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इससे पहले वे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि राज्य सरकार व सभी फ्रंट लाइन वर्कर के सहयोग से कोविड-19 के दूसरे लहर पर काबू पाया गया है। इसके लिए सरकार के गाईडलाइन का प्रशासन ने सही तरीके से पालन किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित व्यवस्था का और टीकाकरण को लेकर वे गढ़वा जिले में दो दिनों तक रहकर आकलन करेंगे। इस दौरान जिले के रंका, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड में जाकर स्थिति से अवगत होंगे।
विधायक ने कहा कि सभी के सहयोग से ही राज्य में कोरोना के दूसरी लहर पर काबू पाने में सफलता मिली है। राज्य सरकार व पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने रांची, लातेहार, मेदिनीनगर व गढ़वा का महामारी की स्थिति से अवगत होने के लिए प्रभारी बनाया है। इस दौरान इन जिलों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच व पड़ताल करने के बाद ही वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में कोविड-19 से 93 लोगों की मौत हुई है। उपायुक्त से वैसे लोगों की सूची मांगी जाएगी जो अनाथ हुए है। जिनके माता-पिता की मौत कोविड से हो गई है। क्योंकि सरकार ने अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए योजना बना रही है। वहीं कोविड के दौरान बेरोजगारों को भी सरकार के योजनाओं से रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड के दौरान इलाज की स्थिति और टीकाकरण की स्थिति का रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। अभी तक कितने लोगों को टीका लगाया गया। कितने डोज जिले को प्राप्त हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण व टीकाकरण की क्या स्थिति है। इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रशासन स्थर पर, पार्टी कार्यकर्ता व जिले वैसे समाज के प्रबुद्ध लोगों ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है। साथ ही अभी भी लोगों को टीका से संबंधित भ्रांति को दूर करते हुए टीका लेने की जरूरत है।
इससे पहले जिले के कांग्र्रेसियों ने सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष अरविंद तूफानी के नेतृत्व में पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर पलामू जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक, सुरेंद्र तिवारी, सत्यनारायण यादव, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मारूत नंदन सोनी, राजेश चौबे, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीगंधा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।