डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए हत्या की वारदात के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी आशीष भारती ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि 21 मार्च को संबंधित थाना क्षेत्र में नोखा के रहने वाले मनोहर चौधरी और उनके एक साथी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही थी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियु्क्त शिखंडी सिंह उर्फ अरविंद सिंह को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव के उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने बताया कि रोहतास जिला और अन्य जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडलवार विशेष टीम का गठन किया गया था। एसपी के अनुसार, घटना के बाद रामभुषण चौधरी के आवेदन पर सासासाराम मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी।