डेहरी ऑन सोन।गत 12 जून को जिले के बडहरी थाना क्षेत्र के गैराज से चोरी की गई स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसडीओ पी आशीष भारती ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बली गांव जाने वाली नहर के पास छापामारी की और स्कॉर्पियो संख्या जेएच2सी 9506 को बरामद कर लिया और छापामारी के दौरान गाड़ी लेकर भाग रहे अभियुक्त दीपांशु कुमार उर्फ अमरेश कुमार पटेल ग्राम अकोढी थाना बड़हरि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।