डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने रविवार को अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 21 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही चार वारंटियों का निष्पादन किया गया। एसपी आशीष भारती ने सोमवार को बताया कि पूरे जिले से दो अवैध बालू लदे ट्रक, चार ट्रैक्टर, दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल के अलावा 52 लीटर देशी शराब और 38 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों और कोरोना गाइडलाइन्स के अनुपालन के लिए पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 26 वाहनों से करीब बीस हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 2250 रुपए की राशि वसूली गई।