
-केंद्रीय ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में तीन दिवसीय शिविर शुरु
लखनऊ, 19 जनवरी (हि.स.)। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के सौजन्य से एवं केंद्रीय ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहयोग से ‘वंदे मातरम्’ की पंक्तियों पर आधारित 150 फीट लंबे कैनवास पर चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पाँच स्थानों पर लखनऊ, आगरा, बुलंदशहर, वाराणसी एवं प्रयागराज में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुनील सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर शिविर के समन्वयक किरण सिंह राठौर एवं मेंटर अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। इसके अंतर्गत लखनऊ में ‘वंदे मातरम्’ की प्रथम पाँच पंक्तियाँ – सुजलाम् सुफलाम्, मलयज शीतलाम्, शस्य श्यामलाम्, मातरम्, वंदे मातरम् – के भावों को चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
यह चित्रांकन उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के पाँच विभिन्न स्थानों पर 30-30 फीट के पाँच अलग-अलग चित्र तैयार किए जाएंगे, जिन्हें जोड़कर 150 फीट का भव्य कैनवास तैयार होगा।
लखनऊ में यह कार्य क्षेत्रीय ललित कला अकादमी परिसर में किया जा रहा है, जहाँ मेंटर अमित कुमार सहित पांच कलाकार विनीत कुमार पांडेय, कुंवर अमरेंदु सिंह, मनोज कुमार हंसराज, संजय कुमार राज एवं विनोद कुमार सिंह द्वारा चित्रांकन किया जा रहा है।यह त्रिदिवसीय कार्यशाला 19से 21 जनवरी तक रहेगा
उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र मिश्र केंद्रीय लेखा अधिकारी राज सिंह अकादमी के पर्यवेक्षक वेणुगोपाल पराशर, सीतांशु जी मौर्य, राजीव प्रताप सिंह सहित अकादमी के अनेक कलाकार एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह
