धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 16वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 20 जनवरी से 31 जनवरी तक विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें विद्यार्थी, शोधार्थी शरीक होंगे।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने सोमवार को बताया कि 20 से 22 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें 20 जनवरी को उदघाटन समारोह में आईआईटी मंडी और रोपड़ के निदेशक शिरकत करेंगे। स्थापना दिवस पर केंद्रीय विवि के न्यूज लेटर सहित विभिन्न फेकल्टी मेंबर्स द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का भी विमोचन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पांच फेकल्टी मेंबर्स को विश्व रैंकिंग 2 फीसदी मान्यता मिली है, उनको सम्मानित किया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय के 5 पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। कुछ विद्यार्थी और शोधार्थी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा कार्य किया है, साथ ही कुछ शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग के लोग जिन्होंने अच्छा कार्य किया है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रो. बंसल ने कहा कि 21 जनवरी के दिन का समारोह भारतीय ज्ञान परंपरा को समर्पित रहेगा। इसमें कुछ लोगों को विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए बुलाया गया है। इसी दिन विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में इंडियन नॉलेज सिस्टम (आईकेएस) केंद्र की स्थापना की जाएगी। इंडियन नॉलेज सिस्टम पर तैयार की गई किताब का भी इस दौरान विमोचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। नीटर चंडीगढ़ के निदेशक भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। उनके साथ एमओयू भी साइन किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय स्टडी सेंटर के न्यूज लेटर का भी विमोचन किया जाएगा। इसी दिन शाम को धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम मे म्यूजिक ईव का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया
