हैदरनगर। हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के निर्देश पर वैक्सीन अभियान के तीसरे दिन बीडीओ राहुल देव, सीओ राजीव नीरज, एमओ संजीव कुमार ने हैदरनगर प्रखण्ड के चार पंचायतों में घूम घूम कर कोरोना वैक्सीन के सभी केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने उपस्थित वैक्सीन लेने वाले महिलाओं व पुरुषों का उत्साह बढाते हुए दूसरों को भी जागरूक करने की बात कही।बीडीओ राहुल देव ने हैदरनगर पूर्वी पंचायत पर उपस्थित मुखिया, डीलर, आंगनबाड़ी सेविका का भी हौशला को अफजाई करते हुए वैक्सीन अभियान में घर घर पहुँचकर लोगों को वैक्सीन की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने से सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में डीलर, सेविका, कृषि मित्र सहित सभी का सहयोग पंचायत स्तर पर सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन देने का शिलशिला लगातार प्रखण्ड के सभी पंचायतों में बारी बारी से रहेगा।
रविवार को हैदरनगर पूर्वी पंचायत में 100, हैदरनगर पश्चिमी पंचायत में 50, बभन्डीह में 100 वे इमामनागर बरेवा में 80 लोगों को 45 से अधिक उम्र वालों को ही दिया गया। वैक्सीन की कमी होने के कारण 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों को वैक्सीन का डोज नहीं पड़ स्का जिससे काफी लोग वंचित रह गए। बीडीओ ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कैम्प लगाकर युवाओं को वैक्सीन का व्यवस्था कर दिलाया जाएगा। पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण काफी संख्या में व्यवसायी वैक्सीन लेने के लिए अपना आधार कार्ड जमा कर दिया था। बाद में पता चला कि वैक्सीन नही है इस कारण युवाओं मायुश होकर लौट गए।