हैदरनगर। हैदरनगर पूर्वी पंचायत के शुक्रबाजार स्थित पंचायत सचिवालय के समीप काफी दिनों से नाली के पानी से जल जमाव हुआ है। जिस पर लोगों को चलना विवशता बन गई है। शनिवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, बीडीओ राहुल देव, सीओ राजीव नीरज, आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार जब पहुँचे तो जमे हुए नाली के पानी मे वाहन नही पार हो सका। जिससे उनलोगों को पंचायत सचिवालय में आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वैक्सीन केंद्र के निरीक्षण के बाद उपस्थित शुक्रबाजार के दर्जनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से की। ग्रामीणों ने कहा कि हैदरनगर चौक बाजार से शुक्रबाजार जाने के लिए एक मात्र यही सड़क है। आम सभा मे भी इसके लिए कई बार बनाने को आवेदन दिया गया। किन्तु पंचायत की मुखिया सीमा देवी व पंचायत सचिव गिरवर उराँव के मनमाने रवैये के कारण अब तक लोगों को नाली के गन्दे पानी से गुजरना विवशता बन गई है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हैदरनगर बाजार से शुक्रबाजार वे दलाल पट्टी जाने वाले सभी नाला भी जाम पड़े हैं। किंतु सचिव व मुखिया अधिक मुनाफे वाले ही काम करते हैं। जो जांच का विषय है। ग्रामीणों ने कहा कि हैदरनगर पूर्वी पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया मिलकर भ्रष्टाचार का सीमा पार कर गए है। आज भी शुक्रबाजार में एक नाली का निर्माण हुआ है वह भी अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ से मांग किया है कि मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा किये गए सभी कार्यों की जांच कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाए। अन्यथा शुक्रबाजार के ग्रामीणों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।