कानपुर, 19 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में वृहद स्तर पर 77 वां ‘गणतंत्र दिवस समारोह‘ आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।
सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित होगा। इस समारोह के तहत 25 व 26 जनवरी को कैंपस के विभिन्न विभागों की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसमें 25 जनवरी को चित्रकला, रंगोली एवं शार्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि 25 जनवरी को कैंपस के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स की तरफ से चित्रकला, रंगोली एंव शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कैंपस के स्नातक और परास्नातक के कई छात्र हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह के अगले दिन 26 जनवरी को वंदे मातरम गायन व कुलपति द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी । इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर के सुरक्षा कर्मियों एवं एनसीसी इकाइयों की तरफ से प्रशासनिक भवन से वीरांगना लक्ष्मी बाई प्रेक्षागृह तक मार्च पास्ट, चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान बनाये गए चित्रों का प्रदर्शन, ड्रोन प्रदर्शनी एवं फ्लैग एरिया प्रतियोगिता, झांकी प्रतियोगिता के तहत एनएसएस इकाइयों व सम्बध्द महाविद्यालयों द्वारा झांकी प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों एवं विद्यार्थियों की तरफ से देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे।
कुलसचिव ने बताया उसके बाद कुलपति द्बारा विभिन्न विभागों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा । जिसमें श्रेष्ठ झांकी के विजेताओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद
