हैदरनगर। पलामू के सिविल सर्जन के रूप में डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। इसकी सूचना जब हुसैनाबाद के लोगों को मिली तो एक दूसरे को मिठाई खिलाकर डॉ0 अनिल सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यवसायियों ने की। हुसैनाबाद के पोलडीह पंचायत के पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, मेडिकल व्यवसायी विनय सिंह, अशोक पाल, विनोद कुमार सिंह उर्फ लाल बाबू आदि ने अम्बेडकर चौक, व जयप्रकाश चौक पर कई गण्यमान व बुद्धजीवी को मिठाई खिलाकर इसकी जानकारी दी। अभय ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ0 अनिल सिंह ने अपना सेवा देकर इस मुकाम पर पहुँचे हैं। जिसे हुसैनाबाद अनुमंडल वाषी कभी भूला नही सकते। उन्होंने कहा कि पलामू के शिविल सर्जन के रूप में डॉ0 अनिल ने योगदान दिया है। जिससे हुसैनाबाद सहित पलामू जिला कर सभी स्वास्थ्य केंद्र को अब विकसित होने में विलंब नही होगा।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि डॉ0 अनिल ने अपने कार्यकाल में गरीबों का बेहतर सेवा दिया है। जिससे गरीब भी खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ0 अनिल के कार्यकाल में हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य जिला में एक पहचान बनाया था। उनके कार्यकाल में जनसंख्या वृद्धि को लेकर एक अभियान चलाकर फैमली प्लानिंग के दौराम जिले में एक हुसैनाबाद का स्थान रहा है। जिसे हुसैनाबाद वाषी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएस का पद काफी गरिमामयी है। इसका ख्याल रखते हुए जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के अस्पतालों को और विकशित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ स्वास्थ्य विभाग का कार्य के गरीबों का सेवा करना यह प्राथमिकता में शामिल है। जिसे कर दिखाना है।