चतरा, 19 जनवरी (हि.स.)। टंडवा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के समीप कोल वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान किशनपुर निवासी बिनोद राम उर्फ चरका के रूप में हुई है।
बिनोद राम सेरनदाग बाजार से अपने घर लौट रहा था। घर से कुछ ही मीटर पहले तेज रफ्तार कोल वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका इलाज हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।
इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कोयला ढुलाई को पूरी तरह ठप कर दिया। ग्रामीण घायल युवक के संपूर्ण इलाज किए जाने की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि घायल युवक गरीब परिवार से है। जिसके कारण इलाज का खर्च उठाना परिजनों के लिए मुश्किल हो रहा है। घटनास्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर जेएमएम जिलाध्यक्ष नीलेश ग्यासेन, जेएमएम जिला कोषाध्यक्ष नितेश राणा और बसपा नेता रामावतार राम परिजनों के समर्थन में डटे हुए हैं ।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी
